Corona Vaccination: आज से शुरू होगा ‘हर घर दस्तक’ अभियान, टीकाकरण में पिछड़े जिलों पर रहेगा खास फोकस

देश में चल रहे टीकाकरण अभियान (Coronavirus Vaccination) को गति देने के लिए केंद्र सरकार मंगलवार यानी आज धनवंतरी दिवस के अवसर पर ‘हर घर दस्तक’ मेगा-टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है। महीने भर तक चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण कवरेज में पिछड़े जिलों में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाएंगे। बता दे, ऐसे लगभग 48 जिलों की पहचान की गई है जहां पात्र लाभार्थियों में से 50% से भी कम लोगों ने पहली खुराक ली है। सरकार का लक्ष्य है कि नवंबर 2021 तक सभी लोगों को कोरोना की पहली खुराक मिल जानी चाहिए।

रिपोर्टों के अनुसार, कोरोना वायरस समीक्षा बैठक कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जहां पहली खुराक पर 50% से कम कवरेज और दूसरी खुराक पर भी कम कवरेज है। पिछले सप्ताह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक कोरोना समीक्षा बैठक के बाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बीते बुधवार (28 अक्टूबर) कहा था कि हम एक मेगा टीकाकरण अभियान ‘हर घर दस्तक’ अभियान की शुरुआत करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को घातक वायरस से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने कहा, ‘कोई भी जिला ऐसा नहीं रहना चाहिए जहां पूर्ण टीकाकरण नहीं हो।’ केंद्रीय मंत्री के अनुसार, भारत में 77% योग्य आबादी को पहली खुराक के साथ कोरोना के खिलाफ टीका लगाया गया है, जबकि 32% लोगों को दोनों खुराक मिली हैं।

उन्होंने कहा कि 10 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं ली है। जो लोग दूसरी खुराक के लिए पात्र हैं उन्हें टीका लगवाना चाहिए। टीकाकरण की गति और कवरेज में तेजी लाने की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि देश में 10।34 करोड़ से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्होंने निर्धारित अंतराल के बाद दूसरी खुराक नहीं ली है। ऐसे में उनके लिए ही यह अभियान शुरू किया जा रहा है।