CBSE : लिखित परीक्षा के बाद भी प्रैक्टिकल एग्जाम दे पाएंगे कोरोना संक्रमित विद्यार्थी

सीबीएसई विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा हैं लेकिन कई स्टूडेंट्स जो कोरोना संक्रमित हुए हैं वे प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में सीबीएसई ने कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट्स को राहत देते हुए निर्णय किया हैं कि कोरोना संक्रमित विद्यार्थी लिखित परीक्षा के बाद भी प्रैक्टिकल एग्जाम दे पाएंगे। सीबीएसई बोर्ड ने पेरेंट्स की चिंता और स्टूडेंट्स के हित को ध्यान में रखते हुए कहा है कि जो भी स्टूडेंट्स अभी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण प्रैक्टिकल में भाग ले पाने में असमर्थ हैं। उन्हें प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड की सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी और अभी प्रैक्टिकल चल रहे हैं। पॉजिटिव स्टूडेंट्स अप्रैल में या फिर लिखित परीक्षाओं के बाद प्रैक्टिकल एग्जाम दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी कोविड-19 की पॉजिटिव जांच रिपोर्ट स्कूल में जमा करवानी होगी। इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी। खुद को आइसोलेशन में रखते ठीक होने का इंतजार करना होगा। जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तब उक्त स्टूडेंट्स का एग्जाम लिया जाएगा।