CBSE Class 10 Result 2019: 91% से ज्यादा बच्चे पास, 13 छात्रों को मिले 499 अंक

CBSE ने सोमवार दोपहर क्लास 10 वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। CBSE Class 10 Board परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच देश के 6,000 केंद्रों पर देशभर में और दुनियाभर में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 18,27,472 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था। इस बार 91.10 फीसदी छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं। परिणाम दिन के 2 बजे जारी किया गया। इस परीक्षा में बैठे छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। CBSE के 10वीं कक्षा के रिजल्ट में 13 बच्चे ऐसे हैं जिनके 500 में से 499 अंक आए हैं। वहीं 13 टॉपर बच्चों में से 8 बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं। दो छात्र राजस्‍थान के। वहीं हरियाणा, पंजाब और केरल से एक-एक छात्र इस सूची में शामिल हैं। चौथे स्‍थान पर पंचकूला 93.72 प्रतिशत के साथ। प्रयागराज पांचवे नंबर पर 92.55 फीसदी के साथ। इसके बाद भूवनेश्‍वर छठे स्‍थान पर है। भूवनेश्‍वर का पास प्रतिशत 92.32 फीसदी है। सातवे स्‍थान पर पटना है। पटना ने 91.86 फीसदी हासिल किए हैं। आठवें पर 89.04% के साथ देहरादून और नौवे पर 80.97% के साथ दिल्‍ली है। और 70.49 फीसदी के साथ गुवाहाटी है।

बता दें कि सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 18.19 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल 10वीं परीक्षा का परिणाम 29 मई को जारी किया था। इस साल 86.07 फीसदी स्टूडेंट 10वीं की परीक्षा में सफल हुए थे। इनमें सफल होने वाले लड़के और लड़कियों का प्रतिशत 85.32 और 88.67 था।

सीबीएसई ने कुछ दिनों पहले ही 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। इसमें 500 में 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने एक साथ टॉप किया है।

कैसे चेक करें रिजल्ट-

- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट-cbseresults.nic.in ओपन करें

- यहां ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन के लिंक पर क्लिक करें

- यहां अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी नंबर इंटर करें

- इन सारी जानकारी के बाद आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा

- इसके बाद अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें