दोबारा नहीं होगी 10वीं की गणित की परीक्षा, कुछ देर में होगी आधिकारिक घोषणा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का गणित का पेपर दोबारा नहीं होगा। सीबीएसई के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है। यह भी कहा जा रहा है कि सीबीएसई इसकी आधिकारिक घोषणा आज कर सकती है।

अंग्रेजी अखबार 'हिन्दुस्तान टाइम्स' की खबर के अनुसार एक अधिकारी ने कहा है कि यह फैसला आंसरशीट के मूल्यांकन और विश्लेषण करने के बाद लिया गया है। जिसमें लीक का कोई प्रभाव नहीं पाया गया है। यह खबर 1.7 मिलियन स्टूडेंट्स के लिए एक राहत भरी खबर हो सकती है, जिन्होंने 28 मार्च को परीक्षा दी थी।

दरअसल बोर्ड ने जब से 12वीं और 10वीं की परीक्षा दोबारा लेने के लिए कहा है तब से बोर्ड को स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों की तरफ से विरोध का सामना करना पड़ रहा था। आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से 12वीं बोर्ड का अर्थशास्त्र और 10वीं बोर्ड का गणित का पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया था। इसके साथ ही परीक्षा दोबारा करवाने का फैसला किया गया।

26 मार्च को सोशल मीडिया में सीबीएसई 10वीं के गणित के पेपर की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गईं थी। 12वीं क्लास सीबीएसई का अर्थशास्त्र का पेपर दोबारा 25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। बोर्ड ने दसवीं के दोबारा पेपर की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं किया है इससे पहले खबरें आ रही थीं कि पेपर जुलाई में हो सकता है।