परीक्षाओं की तारीख के साथ CBSE ने जारी की 12 पॉइंट्स की गाइडलाइन, सभी स्‍टूडेंट्स को जानना बेहद जरुरी

कोरोना वायरस कि वजह से लगे लॉकडाउन के चलते टाली गई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं के बचे विषयों की परीक्षा की डेटशीट आज सोमवार को CBSE ने जारी कर दी है. बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, 1-15 जुलाई के बीच में आयोजित कराई जाएंगी। इसके साथ ही बोर्ड ने 12 पॉइंट्स की गाइडलाइन भी जारी की है जिसका पालन सभी स्‍टूडेंट्स को करना होगा

10-12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं के लिए CBSE ने जारी की डेट शीट, जानें कब किस विषय की होगी परीक्षा

गाइडलाइन

- सभी स्‍टूडेंट्स को एक ट्रांसपेरेंट बोतल में अपना हैंड सैनिटाइजर लाना होगा

- सभी स्‍टूडेंट अपनी नाक और मुंह को कपड़े या मास्‍क से अच्छी तरह कवर करें

- सभी स्‍टूडेंट को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा

- संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पैरेट्स अपने बच्‍चों को जरूरी सावधानियों के बारे में बताएं

- पैरेट्स यह सुनिश्‍चित करें कि उनका बच्‍चा बीमार न हो

- परीक्षा देते समय सभी स्‍टूडेंटस को जारी किए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा

- स्‍टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों का पालन करना होगा

- परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में दी गई है

- आंसर शीट सुबह 10 बजे से 10:15 के बीच वितरित की जाएंगी

- इसके बाद प्रश्‍न पत्र 10:15 बजे दिया जाएगा

- 10:15 बजे से 10:30 तक स्‍टूडेंट अपना प्रश्‍न पत्र पढ़ेंगे

- 10:30 बजे से स्‍टूडेंट अपने उत्तर लिखने शुरू करेंगे