केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कल सोमवार यानी 5 मार्च 2018 से शुरू हो रही हैं। इस परीक्षा इस साल 28 लाख छात्र हिस्सा ले रहे हैं।
बोर्ड के अधिकरियों ने मीडिया को जनकारी दी कि इस बार 10वीं के लिए 16,38,428 उम्मीदवारों में रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 12वीं के लिए 11,86,306 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 7 सालों बाद पहली बार सीबीएएई के 10वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा बैठेंगे। इस साल सरकार ने इवैल्युएशन सिस्टम को को हटाकर बोर्ड परीक्षा का नियम लागू किया था।
यह परीक्षा इस साल देशभर के 4,453 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैँ जबकि देश बाहर भी 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार 12वीं के लिए 4138 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बीमार बच्चे ले जा सकते हैं खाने पीने का सामान-
बोर्ड ने बताया कि जिन छात्रों को डायबिटीज की समस्या है वह खाने पीने का सामान और पानी का बोटल परीक्षा हाल में ला सकते हैं। हालांकि उन्हें चॉकलेट, कैंडी और सैंड्विच आदि नहीं ला सकते।