राजस्थान : REET जांच को लेकर सड़क पर घमासान, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उखाड़े बैरिकेड्स

राजस्थान में REET परीक्षा को लेकर लगातार विवाद जारी हैं जहां बीजेपी लगातार कांग्रेस पर वार कर रही हैं और CBI जांच की मांग कर रही हैं। इस मामले को लेकर प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव किया और बैरिकेड्स उखाड़ दिए और पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन से पानी की बौछार की। प्रदर्शन में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मौजूद रहे। सांसद किरोड़ी लाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ कार्यकर्ताओं के साथ बैरिकेड्स की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोककर पीछे धकेल दिया। इस दौरान राठौड़ और किरोड़ी की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई।

विरोध प्रदर्शन के लिए सुबह नौ बजे से ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पहुंचना शुरू कर दिया था। यहां से कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए रवाना हुए। पुलिस ने बाईस गोदाम पुलिया के पास इन्हें रोक लिया। यहां धक्कामुक्की हुई और प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उन्हे खदेड़ दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया। पुलिस ने बल प्रयोग की चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोनलकारी मान जाएं, नहीं तो बल प्रयोग किया जाएगा। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठ गए। इसके बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित अन्य नेताओं ने सांकेतिक गिरफ्तारियां दीं। बताया जा रहा है कि पूनिया के गिरने से चोट भी लगी है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि रीट रद्द होने के बाद केन्द्रीय एजेंसी सीबीआई से जांच की एक सूत्री मांग है। एसओजी की एक लिमिट है। प्रभावशाली लोगों पर वह कार्रवाई नहीं कर पा रही है। प्रदेश कांग्रेस सरकार मान नहीं रही है। रीट केस में 2 अक्टूबर,2021 को पूर्व शिक्षा मंत्री का बयान आया कि विपक्ष और बीजेपी के लोग बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं, भर्ती पूरी पारदर्शी तरीके से हुई है, कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। बल्कि इस परीक्षा का नाम गिनीज बुक में दर्ज कराया जा सकता है। प्रदेश में ऐसी संगठित नकल कभी नहीं हुई। बेरोजगारों के हक पर सीधे-सीधे डाका पड़ा है।