बंगले के रेनोवेशन को लेकर CBI ने दर्ज किया केस, बढ़ सकती हैं केजरीवाल की मुश्किलें

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। कारण, सीबीआई ने सीएम आवास रेनोवेशन मामले में केस दर्ज किया है। दरअसल, दिल्ली सीएम आवास में कथित घोटाले की सीबीआई जांच के गृह मंत्रालय ने आदेश दिए हैं। मई महीने में दिल्ली के एलजी ने सीबीआई डायरेक्ट को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। इसके आधार पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दे दी है।

गौरतलब है कुछ महीने पहले ही एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में केजरीवाल के बंगले के अंदर का फोटो सामने बाहर आ गया था। इसमें बताया गया था कि यह रेनेवोशन उस समय हो रहा था जब दिल्ली कोरोना की भीषण महामारी से जूझ रहा था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केजरीवाल के इस बंगले के रेनोवेशन में सीएम आवास में एक पर्दे की कीमत 8 लाख रुपये बताई गई थी। इस तरह कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया था। इसी तरह मार्बल जो लगाया गया, वह विदेश से इंपोर्ट किया गया था।

दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा की गई जांच के बाद सामने में आईं कथित अनियमितताओं के सभी पहलुओं की जांच अब सीबीआई करेगी। इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा पहले ही सीएजी द्वारा एक विशेष ऑडिट का आदेश दिया जा चुका है। वहीं अब सीबीआई जांच के आदेश होने के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है।

सीबीआई ने दर्ज किया केस

दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा है कि अब अरविंद केजरीवाल बच नहीं सकते। उनके अवैध बंगले के मामले में CBI ने केस दर्ज कर लिया है। कोरोना के काल में दिल्ली की जनता के पैसों से गैर कानूनी शीशमहल बनाने का पाप केजरीवाल ने किया है। इस अपराध की सजा से केजरीवाल बच नहीं सकते।’

भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने भी अरविंद केजीवाल पर आम आदमी होने का तमगा लेने पर सवाल उठाया था। कांग्रेस नेता अजय माकन ने उस समय केजरीवाल का पुराना शपथ पत्र याद दिलाया था।



पार्टी ने कहा

पार्टी की तरफ से कहा गया है कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। आज पूरे देश में सिर्फ आम आदमी पार्टी है जो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम करके वोट मांग रही है। लेकिन भाजपा नहीं चाहती है गरीबों को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इससे भाजपा की धर्म और जाति की राजनीति हार जाएगी। इसी कारण देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाला गया। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घेराबंदी करने के लिए सारी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोगों का प्यार और आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ है।

आप ने आगे कहा कि अब तक इन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 50 से ज्यादा केस किए और जांच कराई, किसी में कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। भाजपा चाहे जितनी मर्जी जांच करवा ले, अरविंद केजरीवाल आम आदमी के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कसम खाई है, वह भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाकर रहेंगे, इसके लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं।