अलवर : पुलिस ने जब्त किया 17 लाख रुपए का तम्बाकू, अतिरिक्त संग्रहण के खिलाफ कारवाई

अलवर शहर में बुधवार को एनईबी थाना पुलिस ने तम्बाकू की कालाबाजारी के मामले में कारवाई करते हुए एक मकान से तम्बाकू के 78 बोरे जब्त किए जिनकी कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई जा रही हैं। पुलिस ने यह कारवाई अतिरिक्त संग्रहण के खिलाफ की है। पुलिस सूर्य नगर से तम्बाकू जब्त कर थाने लेकर आई। 78 बोरों से पूरा थाना परिसर भर गया। आने जाने को भी जगह नहीं बची। पुलिस ने बताया कि माल जब्त किया गया है। आपदा अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। तब तक माल पुलिस के संरक्षण में रहेगा।

एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं सहित अन्य वस्तुओं के अतिरिक्त संग्रहण को प्रतिबंधित किया हुआ है। जिसकी पालन करते हुए 20 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर सूर्य नगर में दीपक गुप्ता के मकान से यह तम्बाकू जब्त की है। दीपक गुप्ता के घर से कुबेर ब्रांड तम्बाकू के 78 बोरे मिले। जिनमें पौने दो लाख पाउच कुबेर तम्बाकू के हैं। जिनकी बाजार में कीमत करीब 17 लाख रुपए है। जो कि अतिरिक्त संग्रहण है। इस मामले में पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनयिम में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।