क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता हैं क्योंकि इसमें खिलाडी कड़ी मेहनत करके अपनी टीम को जिताने का पूरा प्रयास करता हैं। टीम को जिताने के इसी जज्बे के चक्कर में कभी-कभी गलत कदम भी उठा लेता हैं। ऐसी ही एक गलत कदम उठाया गया ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच के तीसरे दिन जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी केमरन बेनक्राफ्ट को बॉल के साथ छेड़खानी करते देखा गया। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और बेनक्राफ्ट ने इसके लिए अपनी गलती मान ली। जिसके चलते स्टीव स्मिथ को कप्तानी से और डेविड वार्नर को उपकप्तानी से हाथ धोना पड़ा। हांलाकि यह पहली बार नहीं है जब बॉल टैंपरिंग का मामला सामने आया हैं। ऐसा पहले भी हो चूका हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं कब-कब इस बॉल टैंपरिंग की वजह से क्रिकेट की गरिमा पर आंच आई।
* फाफ डु प्लेसिस :
नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को बॉल टैंपरिंग करते देखा गया। उनके मुंह के मिंट के उपयोग से बॉल की कंडीशन को चेंज करते देखे गया। उनको आईसीसी के सेक्शन 42(3) का दोषी पाया गया और दंडस्वरूप पूरे मैच की फीस काट ली गई।
*
शाहिद आफरीदी :
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच हो रहा था। उसमें पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी को बाल के एक तरफ के हिस्से को दांतों से चबाते हुए देखा गया। इसके बाद उनको दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया और बाद में उन्होंने माफी मांग ली।
* सचिन तेंदुलकर : नवंबर, 2001 में पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर के खिलाफ बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा। मैच रेफरी माइक डेनिस ने उन पर एक मैच का बैन लगा दिया। सचिन ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने बॉल की सीम को प्रभावित करने की कोशिश नहीं की, वह तो केवल बॉल पर लगी घास को हटा रहे थे। खेल प्रशंसकों ने डेनिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आईसीसी ने तेंदुलकर को आरोपों से मुक्त कर दिया।
* वकार यूनुस:पाकिस्तानी प्लेयर वकार युनूस बॉल टैंपरिंग की वजह से सस्पेंड होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में उनको बॉल की सीम के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया गया। उसके बाद मैच रेफरी जॉन रीड ने उनको श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के लिए सस्पेंड कर दिया। वह त्रिकोणीय सीरीज थी।
* माइकल अथर्टन :
इंग्लैंड के इस प्लेयर पर 1994 में आरोप लगा कि उन्होंने अपनी पॉकेट में से कोई चीज निकालकर बॉल पर रगड़ी। अथर्टन ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह अपने पॉकेट में जमा मिट्टी से अपने हाथ सुखाने का प्रयास कर रहे थे। उन पर बॉल टैंपरिंग का चार्ज नहीं लगाया गया और दो हजार पौंड जुर्माने के साथ छोड़ दिया गया।