टेक ऑफ करते ही विमान के इंजन में लगी आग, 200 यात्री थे सवार

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) का एक विमान पायलट की सूझबूझ की वजह से हादसे का शिकार होने से बच गया। दरहसल, जेद्दा-बाउंड फ्लाइट पीके-759 200 यात्रियों को लेकर जेद्दा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी लेकिन महज 5 मिनट बाद ही विमान के एक इंजन में आग लग गई। जिसके बाद पायलट ने अपनी समझदारी से विमान को लाहौर के अलामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस दौरान किसी भी यात्री के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

एयरलांइस के आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया, 'रविवार की सुबह विमान के टेकऑफ करने के दौरान उसके एक इंजन में आग लग गई। विमान के पायलन ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और इमरजेंसी लैंडिंग करने का आदेश मांगा'। हालांकि पीआईए के प्रवक्ता मशहूद ताजवार ने दावा किया है कि विमान में आग नहीं लगी थी। उन्होंने कहा कि पीके- 759 विमान में टेकऑफ के दौरान टेक्निकल खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की गई। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी पाकिस्तान के इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक विमान को चिड़िया टकराने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी।