पाली : मातम में बदली खुशियां, कार हादसे में गई मां-बेटी की जान

मंगलवार शाम को पाली जिले में साेजत थाना क्षेत्र के सांडिया गांव के पास एक कार के साथ हादसा हुआ जिसमें अचानक बेकाबू हुई कार डिवाइडर काे क्रास कर गलत दिशा में जाकर पलट गई। इस हादसे में कार चालक घायल हो गया और पीछे की सीट पर बेठी मां-बेटी की फंसकर जान चली गई। हादसे के दाैरान कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बिखर गया, जबकि ड्राइवर साइड का हिस्सा कार के पलटी खाने से बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया।

साेजत थाना प्रभारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि सिरोही के हाउसिंग बाेर्ड निवासी एलआईसी अधिकारी महेंद्र देव सुमन अपनी पत्नी विनिता सुमन उम्र 48 व पुत्री सोनाली उर्फ़ ओशो उम्र 26 वर्ष के साथ सोमवार को सिरोही से पुष्कर में अपनी दोस्त की बेटी की शादी में भाग लेने गए थे। मंगलवार शाम काे वे अपनी कार से सिराेही की ओर लाैट रहे थे। एनएच 162 पर चंडावल से सांडिया के बीच गुड़िया नदी के पास ही अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांद कर गलत दिशा में जाकर पलटी खा गई।

इससे कार चालक महेंद्रदेव सुमन घायल हाे गए, जबकि उनकी पत्नी विनिता सुमन उनकी बेटी सोनाली उर्फ़ ओशो सीट के बीच में फंस गई। चंडावल पुलिस चौकी स्टाफ ने घाायलाें काे बाहर निकल निजी वाहन की मदद से सोजत अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर्स ने मां-बेटी काे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दाेनाें शव माेर्चरी में रखवा कर परिजनाें काे सूचना दी है।