नागौर : बाइक को टक्कर मारने के बाद लोगों ने किया कार सवार का पीछा, बचने के लिए 30 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से कूदा, हुई मौत

बीती रात नागौर जिले के मकराना शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी और फिर लोगों से बचने के लिए कार चालक ने 30 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ड्यूटी ऑफिसर हीरालाल ने बताया कि जब मौके पर पहुंचे तो युवक का शव पुलिया से नीचे पड़ा था। उसकी क्षतिग्रस्त कार ओवरब्रिज के ऊपर थी। कार की एक्सेल टूटने से एक टायर भी बाहर निकल गया था। कार वहीं जाम हो गई थी। कार के आगे-पीछे के ग्लास टूटे हुए थे। अंदर एक शराब की बोतल और एक ग्लास पड़ी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गणेश जांगू निवासी नूंदड़ा गच्छीपुरा कार चला रहा था। कार काफी स्पीड में थी, जिसकी वजह से बाइक सवार को टक्कर मार दी। वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस पर वह घबरा गया और कार को वहां से भागने लगा। हड़बड़ी में कार ओवरब्रिज की दीवार से टकरा गई। लोगों ने बचने के लिए गणेश जांगू कार से निकला और 30 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से नीचे कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया। परिजनों को हादसे की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।