बांसवाड़ा : तीन महीने बाद हुआ कार डूबने से मौत का खुलासा, लुटेरों से बचने के चक्कर में हादसा

तीन माह पहले बांसवाड़ा जिले के चिड़ियावासा में एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नदी में जा गिरी थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। अब इस हादसे का खुलासा हुआ हैं जिसमें सामने आया हैं कि कार का नदी में गिरना कोई प्राकृतिक हादसा नहीं था। बल्कि लूटेरों के पथराव के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया था। बदमाशों से बचने के चक्कर में कार नीचे नदी में जा गिरी थी। यह हादसा करीब तीन माह पहले 16 दिसंबर के दिन सदर थाना क्षेत्र में बांसवाड़ा-उदयपुर मुख्य मार्ग पर कागदी नदी की पुलिया पर हुआ था जिसमें मौके पर पुल की रेलिंग टूटी हुई थी। वहीं, कार पुल से करीब 35 फीट नीचे नदी में गिरी थी। कार में सवार दो युवकों की मौत हो चुकी थी। शव कार के अंदर ही थे।

सदर पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बारी सियातलाई निवासी विनोद पिता प्रभुलाल निनामा और रुजिया निवासी गणेश पिता वैजा सारेल को गिरफ्तार किया है। वहीं वारदात में शामिल दो नाबालिग को डिटेन किया। सदर थाना सीआई रतन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदातों को लेकर जांच में जुटी पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ।