पाली : आगे चल रही लकड़ियों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली में जा घुसी कार, मुंबई के व्यापारी और उसके दोस्त की मौत

राजस्थान के पाली में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां एक कार लकड़ियों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली में जा घुसी जिसमें मुंबई के व्यापारी और उसके दोस्त की मौत हो गई। हादसे के दौरान लकड़ियां कार का शीशा तोड़ अंदर तक घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार तीन लोग बुरी तरह फंस गए। जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। हादसे में व्यापारी का बेटा गंभीर घायल हो गया, जिसे बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक बार-बार बोलता रहा, प्लीज पापा से एक बार मिला दो। हादसा राजस्थान के पाली जिले के पास हुआ।

जाडन चौकी प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सोमवार रात करीब दस बजे मारवाड़ जंक्शन से जाडन की तरफ कार में तीन लोग आ रहे थे। खारड़ी के निकट कार लकड़ियों से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। मूलत: मारवाड़ जंक्शन के वीडी नगर निवासी श्यामलाल सोनी मुम्बई के मुलुड क्षेत्र में सोने-चांदी के काम करते हैं। वे अपने परिवार व दोस्त के साथ कुछ दिन पहले ही मारवाड़ जंक्शन आए थे। सोमवार रात को किसी काम से जाडन की तरफ आ रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी कार आगे चल रही ट्रेक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार हादसे में मुम्बई के मुलुड वेस्ट हाल मारवाड़ जंक्शन के वीडी नगर निवासी श्यामलाल सोनी (48) पुत्र भभूतराम सोनी, उनके दोस्त केरल के कासाईगढ़ निवासी अशोक कुमार (35) पुत्र सतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मृतक श्यामलाल सोनी का पुत्र शाहिल सोनी (23) गंभीर घायल हो गया। हादसे में शाहिल के दोनों हाथ व एक पैर में फ्रेक्चर हो गया। बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान वह बार-बार कहता रहा कि मेरे पापा कैसे हैं। उन्हें कुछ हुआ तो नहीं। प्लीज पापा से एक बार मिलवाओ। बेटा बार-बार पूछता रहा पापा कैसे हैं।