कनाडा के प्रधानमंत्री ने खेला क्रिकेट, टिप्स देते नजर आए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, देखे तस्वीरे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 7 दिन के दौरे पर भारत आए हुए हैं। उनके साथ पत्नी सोफी ग्रेगरिए और तीन बच्चे भी हैं। वह भारत में जगह-जगह पर घूम रहे हैं। टड्रो और उनका परिवार अब तक आगरा, अहमदाबाद, मुंबई और अमृतसर का भ्रमण कर चुके हैं। जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को अपने बच्चों के साथ क्रिकेट का आनंद लिया। ग्राउंड पर भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी मौजूद थे। दरहसल, नई दिल्ली के स्कूल में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने दोनों बेटों हेड्रियन, जेवियर और बेटी एला-ग्रेस भी साथ पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी सोफी ग्रेगरिए नजर नहीं आईं। स्कूल पहुँचने के बाद उन्होंने और उनके बच्चो ने वहां क्रकेट खेला। उनके बच्चों हेड्रियन और जेवियर ने खूब शॉट लगाए। वहीं पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन उन्हें टिप्स देते हुए नजर आए। क्रिकेट खेलने के बाद स्कूल के टीचरों के साथ और छात्रों के साथ पीएम जस्टिन ने खूब फोटो खिंचवाए।