कोरोना से लड़ाई में भारत को मिली कनाडा से भी मदद, दस मिलियन डॉलर की पेशकश

भारत कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा हैं जहां हर दिन 3 लाख से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में उपकरण और बेड की व्यवस्था बिगड़ने लगी हैं। ऐसे में विदेशों ने भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया हैं और कई उपकरण और आर्थिक मदद की पेशकश की हैं। वहीं देश में कोरोना से मचे कोहराम के बीच कई देश आगे आकर भारत की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में कनाडा ने भी भारत की मदद करने का एलान किया है।

कनाडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गुल्ड ने एलान किया कि कोरोना की लड़ाई के बीच कनाडा भारत को दस मिलियन डॉलर की मदद करेगा। बता दें कि इससे पहले दूसरे देश भी भारत की मदद करने का एलान कर चुके हैं। अमेरिका, फ्रांस, सऊदी अरब समेत कई ऐसे देश हैं, जो आगे आकर भारत की मदद कर रहे हैं। वहीं आज सिंगापुर से 256 ऑक्सीजन सिलिंडर भारत आने वाले हैं। सिंगापुर के मंत्री मालिकी ओसमान ने सुबह वायुसेना के सी-130 विमान को हरी झंडी दी।