जोधपुर : अब थूकने वालों का भी बनेगा चालान, विशेष टीम रखेगी कंट्रोल रूम में कैमरों से नजर

जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामले पुलिस की सख्ती बरतने पर मजबूर कर रहे हैं। एक तरफ जहां मास्क ना पहनने पर चालान काटे जा रहे हैं और दुकानों को सील किया जा रहा हैं, वहीँ अब जगह-जगह थूकने वालों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है। इसके लिए शहरभर में सैकड़ों स्थानाें पर लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर में बैठी टीम नजर रखने लगी है। डीसीपी राजेश कुमार के अनुसार अब तक अभय कमांड कंट्रोल सेंटर से टीम यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर ई-चालान बना रही थी। लेकिन इसके साथ-साथ अब कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई शुरू की गई है।

डीसीपी (मुख्यालय-यातायात) राजेश कुमार मीना ने बताया कि महामारी के इस दौर में संक्रमण बेकाबू होकर जानलेवा स्थिति में नहीं पहुंचे, इसके लिए आमजन काे जागरूक करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। इसके बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लोगों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए कंट्रोल रूम से पुलिस की टीम शहर के तकरीबन हर इलाके पर नजर रख रही है। इनमें कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने या सड़क पर यहां-वहां थूकते नजर आ रहे हैं। उन लोगों के चालान बनाने शुरू किए हैं।