कैफे कॉफी डे (CCD) के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता

एशिया के सबसे बड़ी कॉफी एस्टेट कैफे कॉफी डे (CCD) के संस्थापक और पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ को लेकर बड़ी खबर है। सिद्धार्थ बेंगलुरु के मंगलौर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए हैं। परिवार के मुताबिक, वह सोमवार शाम को घर से निकले थे, तब से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

मिली खबरों के अनुसार सिद्धार्थ बिजनेस के सिलसिले में इनोवा कार से सोमवार को चिकमंगलुरू गए थे। उसके बाद वह केरल जा रहे थे। लेकिन मंगलुरू के एक निकट एक नेशनल हाईवे पर उन्‍होंने ड्राइवर से कार रोकने को कहा और गाड़ी से उतर गए।

कार ड्राइवर ने परिवार के सदस्‍यों को बताया कि नेशनल हाईवे पर जेपीना मोगारू नामक जगह पर उन्‍होंने गाड़ी रोकने के लिए कहा। उस वक्‍त वह कथित रूप से किसी से फोन पर बात कर रहे थे। उनके गाड़ी से उतरने के बाद ड्राइवर ने उनका इंतजार किया लेकिन जब वह आधे घंटे तक नहीं लौटे तो ड्राइवर ने फोन किया लेकिन सिद्धार्थ का फोन स्विच ऑफ बताने लगा। उसने तत्‍काल सिद्धार्थ के परिवार को सूचित किया। गौरतलब है कि सिद्धार्थ जिस जेपीना मोगारू जगह पर उतरे वह नेत्रावती नदी के किनारे है। उनको ढूंढ़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। लापता सिद्धार्थ की तलाश के लिए दक्षिण कन्नड़ पुलिस लग गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और बीएल शंकर भी एसएम कृष्णा के घर पहुंचे।