CAA पर हिंसा: समय पर नहीं पहुंची पुलिस, भीड़ ने लूटी 80 लाख की शराब

सीएए को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा का फायदा उठाते हुए लोग एक दुकान से करीब 80 लाख रुपये की बीयर और वाइन लूट के ले गए। पीटीआई के मुताबिक, चांद बाग की एक शराब दुकान के मैनेजर राज कुमार ने बताया कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को दो बार कॉल किया था। लेकिन पुलिस नहीं पहुंच सकी। ये घटना सोमवार शाम की है। शराब दुकान के मैनेजर राज कुमार ने बताया कि अचानक भीड़ दुकान में आ गई और तोड़फोड़ करने लगी। 75 से 80 लाख रुपये की शराब लूट के ले गए। हालाकि, हमने उन्हें रोकने की बड़ी कोशिश की लेकिन वे लोग बड़ी संख्या में थे इसलिए नाकामयाब रहे। भीड़ ने शराब लूटने के साथ-साथ स्कैनर सिस्टम, एलईडी टीवी, सीसीटीवी सिस्टम, दो फ्रिज को भी तोड़ दिया। राज कुमार ने कहा कि उन्होंने 5:12 बजे और 9 बजे रात को पुलिस को कॉल करके शिकायत की थी। राज कुमार ने शिकायत दर्ज करा दी है और इंतजार कर रहे हैं कि पुलिस मामले में कार्रवाई करे। हिंसा के दौरान नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की कई दुकानों में हमलावरों ने आग भी लगा दी थी।

पिछले दो दिनों में उत्तर पूर्व दिल्ली के कई क्षेत्रों से पत्थरबाजी, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 13 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 130 आम नागरिक घायल हो गए हैं।