राजस्थान में यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 32 की मौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास शनिवार को एक यात्री बस के नदी में गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सवाई माधोपुर-लालसोट बस को 16 साल का कंडक्टर चला रहा था लेकिन वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिस वजह से बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए बनास नदी में जा गिरी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने संकरे पुल पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिस चक्कर में वह नदी में जा गिरी।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

अधिकारी सुभाष मिश्रा के अनुसार, 26 शव बरामद किए गए हैं। इस घटना में जीवित बचे लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है।

इस 40 सीटर यात्री बस में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोग यात्रा कर रहे थे। इनमें से अधिकतर लालसोट के रामदेवरा मंदिर जा रहे थे।

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस दुर्घटना पर शोक जताते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मोदी ने घटना के बाद ट्वीट कर कहा, "राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में हुई बस दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों एवं उनके परिवार के साथ हैं। राज्य सरकार घटना पर नजर रखे हुए है। बचाव एवं राहत कार्य जारी है और प्रभावितों को हरसंभव मदद जी जा रही है।"