अलवर : चोरों ने बनाया ठेके को अपना निशाना, गेट तोड़ सात लाख की शराब चोरी

जिले में लगातार बढ़ती चोरियां पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। आए दिन चोर घरो और दुकानों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसका एक मामला सामने आया खेड़ली से जहां चोरों ने एक ठेके को अपना निशाना बनाया और गेट तोड़कर लाखों की शराब की चोरी कर ली। कस्बे के सौंखर रोड स्थित एक शराब के ठेके से सोमवार रात्रि चोर दरवाजे पर लगे डबल गेट को तोड़कर करीब सात लाख की शराब चोरी कर ले गए। सौंखर रोड पर राजपूत छात्रावास के पास स्थित अनुज्ञापत्रधारी अनीता कुमारी पत्नी रवि कुमार के शराब के ठेके का मंगलवार सुबह शटर का ताला टूटा हुआ मिला। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चोरी का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मामले की रिपोर्ट सेल्समैन शंभू दयाल द्वारा गैलरी थाने में दर्ज कराई गई है।

ठेके के साइड में स्थित दरवाजे पर डबल गेट था जिसके दोनों गेट शटर व लकड़ी का दरवाजा चोरों ने तोड़ दिया और अंग्रेजी व देशी शराब और बीयर के करीब ढाई सौ कार्टून चोरी कर ले गए। इस दौरान ठेके के पास चौपहिया वाहनों के टायरों के निशान भी मौजूद थे। सेल्समैन शंभू दयाल ने बताया कि होली पर शराब की बिक्री को देखते हुए काफी स्टॉक रखा हुआ था। जिसमें से 110 कार्टून बीयर, 70 पेटी अंग्रेजी शराब और देसी शराब की 60 पेटी चोरी हो गई। चोरों ने ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे और डीडीआर को भी चुरा लिया। चोरी के दौरान चोरों ने ठेके के बगल में स्थित एक दुकान में रखे अंडों की दावत उड़ाई और शराब पी। चोर इस दुकान से एक गैस सिलेंडर भी चोरी कर ले गए।