बूंदी। शहर से पांच किलोमीटर दूर सर्वोदय टीटी कॉलेज स्थित जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा केंद्र पर शनिवार को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसमें 24 से अधिक परीक्षार्थी मधुमक्खियों के डंकों के शिकार हो गए। इनमें सोनिया नामक एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे जिला अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। हमला उस समय हुआ, जब परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थी केंद्र के बाहर खड़े थे। इससे मौके पर अफरातफरी हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मधुमक्खियों के हमले में गंभीर घायल 21 वर्षीय लीलेडा व्यासन निवासी परीक्षार्थी सोनिया गुर्जर ने बताया कि शनिवार को प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए सेंटर माटूडा स्थित सर्वोदय टीटी कॉलेज आया था। वह अन्य परीक्षार्थियों के साथ केंद्र के बाहर खड़ी थी। सुबह करीब नौ बजे अचानक से मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, तब वहां 25 से 28 परीक्षार्थी मौजूद थे। सभी को मधुमक्खियों ने डंक मार दिए। इस दौरान परिक्षार्थियों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर बूंदी प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम बुलाई व परीक्षार्थियों का प्राथमिक उपचार कराया। सूचना पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य भी मौके पर पहुंचे।
परीक्षार्थी सोनिया गुर्जर ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में चले गए। इसी बीच पेपर देते समय वह अचेत हो गई। आईसीयू में भर्ती सोनिया ने बताया कि उसने 20 से अधिक प्रश्न हल कर लिए थे, लेकिन फिर अचेत हो गई। युवती को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां भर्ती कर इलाज शुरू किया। फिलहाल आईसीयू में उसका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर युवती के पिता हरिप्रकाश गुर्जर भी अस्पताल आए।