बुलंदशहर हिंसा : इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या करने वाला आरोपी आर्मी जवान पुलिस हिरासत में: सूत्र

3 दिसंबर को गोकशी के शक में बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के चिन्गरावठी गांव में भड़की हिंसा (Bulandshahr Violence) में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की हत्या को एक फौजी जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू (Jitendra Malik) ने अंजाम दिया था । शुक्रवार देर रात यूपी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि जीतू फौजी राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात है और हिंसा के दिन मौके पर भी मौजूद था। हालांकि, जीतू के हिरासत की खबर सूत्रों ने दी है। जितेंद्र मलिक सोपोर में राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात है। वह 15 दिन की छुट्टी पर बुलंदशहर आया था। इतना ही नहीं, हिंसा के दिन मौके पर मौजूद था। हिंसा के बाद सोमवार को बुलंदशहर से भागकर सोपोर आ गया था।


बुलंदशहर भीड़ हिंसा मामले में आर्मी ने जितेंद्र मलिक को जांच में सहयोग करने को कहा है। जितेंद्र ने अपनी रेजिमेंट को बताया कि उसके गांव के खेत में गौ मांस मिला था। वो इसलिए मौके पर भी गया था। पुलिस को बुलाने वालों में वो भी था। उसने अपनी रेजिमेंट को बताया कि वो हिंसा में शामिल नहीं था। वो अपने गांव वालों के साथ स्याना चौकी गया था। दरअसल, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जीतू की गोली से ही इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की मौत हुई है। मगर पुलिस को संदेह है कि जीतू ने ही सुबोध सिंह पर गोली चलाई। हालाकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि हत्या जीतू ने ही की है लेकिन पुलिस को शक उसी पर है।

कई बार घटनास्थल पर देखा गया

पुलिस का कहना है कि वह उस दिन घटनास्थल पर कई बार देखा गया। बता दें कि इस मामले में जो पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है उसमें मुख्य आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज है। हालांकि, इसमें 27 लोग नामजद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जीतू को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें जम्मू-कश्मीर की गई थी। एक टीम यूपी एसटीएफ की है और दूसरी यूपी पुलिस की। आज शाम तक उसे बुलंदशहर लाया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि बिलकुल महाव गांव के ही खेत में गाय का मांस मिला था। पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज कराया है, उसमें जीतू फौजी का भी नाम है। घटना के वक्त जीतू दिखा भी था, मगर उसके बाद वह तुरंत जम्मू-कश्मीर फरार हो गया।

बता दें कि बीते दिनों बुलंदशहर में गोकशी के शक में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक आम नागरिक सुमित की मौत हो गई थी। बुलंदशहर हिंसा मामले में पुलिस की एफआईआर में बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया गया है। हालांकि, अभी तक योगेश राज भी फरार है। मगर सुबोध कुमार सिंह की मौत का आरोप अब जीतू फौजी पर लगा है।

बताया जा रहा है कि इसकी गिरफ्तारी से कई सारी बातें सामने आ सकती हैं। वहीं पुलिस में एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है। यह एफआईआर गोकशी मामले में है। बजरंग दल के योगेश राज ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें सात मुस्लिमों के नाम हैं, जिनमें से एक नाबालिग है। यूपी पुलिस योगेश राज की तलाश कर रही है। हालांकि, योगेश राज ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह घटना के वक्त घटनास्थल पर नहीं था और उसने गोली नहीं चलाई है।