Budget 2019: निर्मला सीतारमण ने कहा, पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक हर गरीब के पास होगा घर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 2 का पहला आम बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की। सबसे महत्वपूर्ण घोषणाओं में गरीब लोगों को घर देने की योजना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अभी तक 26 लाख घरों का निर्माण पूरा हो चुका है, 24 लाख को घर दिया जा चुका है। हमारा लक्ष्य 2022 तक हर किसी को घर देने का है। 95 फीसदी से अधिक शहरों को ODF घोषित किया गया है। आज एक करोड़ लोगों के फोन में स्वच्छ भारत ऐप है। देश में 1.95 करोड़ घर देने का लक्ष्य है। पहले 314 दिनों में घर बनते थे और अब केवल 114 दिनों में घर बन रहे हैं।

सीतारमण ने कहा, 'हमारा जोर अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर है। भारतमाला परियोजना के जरिए हम देश के हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचा रहे हैं और नेशनल हाइवे का निर्माण कर रहे हैं।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचेगी। उज्ज्वला योजना और सौभाग्य योजना के जरिए देश में काफी बदलाव आया है।लगभग सभी गावों तक गैस कनेक्शन पहुंचेगा।'