चुनाव पूर्व बसपा को लगा एक और बड़ा झटका, मलूक नागर ने छोड़ी पार्टी, RLD में हुए शामिल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। उत्तरप्रदेश के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मलूक नागर बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए हैं। आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया है। इस्तीफ के बाद बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने एक चिट्ठी लिखी। उन्होंने कहा कि बड़ी मजबूरी में पार्टी छोड़ रहा हूं।

गौरतलब है कि मायावती ने नागर का टिकट काटकर बिजनौर से चौधरी बिजेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो बीएसपी छोड़कर किसी और दल में शामिल हो सकते हैं।

मलूक नागर की गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती थी। 2009 और 2014 में मेरठ और बिजनौर सीट से चुनाव हारने के बाद भी बीएसपी सुप्रीमो ने उन पर भरोसा जताया था और 2019 में फिर बिजनौर से प्रत्याशी बनाया था। सपा के साथ गठबंधन का फायदा मिलने की वजह से उन्हें जीत मिली और वो संसद में पहुंचे। इसके अलावा मलूक नागर की गिनती यूपी के सबसे अमीर सांसदों में भी होती है।

इससे पहले अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय, लालगंज से पहली बार सांसद बनी संगीता आजाद और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी बीएसपी छोड़ चुके हैं। रितेश पांडेय और संगीता आजाद ने भाजपा का दामन थामा है, जबकि कुंवर दानिश अली कांग्रेस में चले गए हैं। वहीं अफजाल अंसारी को गाजीपुर से सपा ने टिकट दिया है।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। पिछले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें बहुजन समाज पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं समाजवादी पार्टी सिर्फ पांच सीटें ही जीत सकी थी। इस चुनाव के बाद दोनों ही पार्टियों ने अपना गठबंधन तोड़ लिया था।

देश में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

देश में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और चार जून को मतगणना होगी। 19 अप्रैल को पहले, 26 अप्रैल को दूसरे, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और एक जून को आखिरी चरण का मतदान होगा।