अब निजी क्षेत्र की
संचार कंपनियों को बीएसएनएल का नहले पे दहला, दिल खोल के बोल और ट्रिपल एस
प्लान टक्कर देंगे। बाजार में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा में बीएसएनएल ने तीन नए
प्लान बाजार में उतारे हैं। इससे न केवल उपभोक्ताओं को असीमित कॉल का लाभ
मिलेगा, जबकि प्रतिदिन फ्री डाटा भी उपभोक्ताओं को बीएसएनएल देगा।
बीएसएनएल के ‘दिल खोल के बोल’ प्लान के तहत 349
रुपये में लोकल और एसटीडी पर असीमित कॉल सहित 28 दिन के लिए 2जीबी प्रतिदिन
डाटा का लाभ भी मिलेगा। वहीं ट्रिपल एस-334 प्लान के तहत उपभोक्ता 334
रुपये में 90 दिनों के लिए 3जीबी प्रतिदिन असीमित डाटा का लाभ ले सकेंगे।
Source: Amar Ujala
बीएसएनएल के 394 रुपये के ‘नहले पे दहला’ प्लान में उपभोक्ताओं को 71 दिनों
के लिए बीएसएनएल नेटवर्क पर 3000 और अन्य नेटवर्क पर 1800 मिनट का निशुल्क
टॉकटाइम के साथ 2जीबी प्रतिदिन असीमित डाटा भी मिलेगा। इसके अलावा ‘देयर
इज नथिंग बेटर देन दिस’ एसटीवी-339 में डाटा सीमा 2 जीबी से बढ़ाकर 3 जीबी
प्रतिदिन कर दी गई है।
उधर, बीएसएनएल के महाप्रबंधक धर्मशाला मंडल सुनील कुमार ने बताया कि तीन नए
प्लान के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने का बीएसएनएल प्रयास
कर रहा है। उपभोक्ता निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र या बीएसएनएल के किसी भी
रिटेलर से संपर्क करके इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।