बीकानेर : भारत-पाक सीमा पर तैनात BSF जवान ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही लौटा था घर से

रविवार शाम बीकानेर से करीब 100 किलोमीटर दूर भारत-पाक सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। मृतक बिहार निवासी जवान जितेंद्र हैं जो कि BSF के कैम्प में कुक के रूप में काम कर रहा था। जितेंद्र ने खाजूवाला के पास सुधीर बीओपी पर अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। कुछ दिन पहले ही वो घर पर छुटि्टयां बिताकर कैम्प में वापस लौटा था। उसका परिवार बिहार में ही रहता था, यहां BSF परिसर में वो अकेला ही रहता था।

आत्महत्या किस तनाव के चलते हुई है यह जांच का विषय है। रविवार शाम वो अपने साथियों के साथ बैठकर चाय पी रहा था। रविवार शाम उसका शव BSF के साथ मित्रों ने ही सबसे पहले देखा। उसे अस्पताल भी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बिहार स्थित उसके परिवार को भी घटना के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार सुबह तक उसके परिजन भी खाजूवाला पहुंच जायेंगे। पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जायेगा।