नई दिल्ली। शुक्रवार 15 दिसंबर को भी अपनी तेजी बरकरार रखते हुए नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 71,000 का लेवल क्रॉस किया। एनएसई निफ्टी भी नए हाई को टच कर गया। इससे शुरुआती कारोबार में निवेशकों की पूंजी दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख और विदेशी निवेशकों की ओर से निवेश जारी रहने से घरेलू बाजार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70,804.13 पर खुला। कुछ ही देर के अदंर यह 569.88 अंक उछलकर 71,084.08 के नए हाई पर पहुंच गया। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुरुआती कारोबार में 357 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त वाले आईटी शेयरों में एचसीएल टेक में 5 फीसदी, इंफोसिस में 4 फीसदी, टीसीएस में 4 फीसदी, टेक महिंद्रा में 3 फीसदी की तेजी है। टाटा स्टील में 3 फीसदी की तेजी है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि इस महीने की पहली छमाही में तेजी के बाद गिरावट पर खरीदारी से बाजार मजबूत हुआ है।
उन्होंने कहा कि बाजार के लिए अब सबसे बड़ा ट्रिगर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (10-वर्ष लगभग 3.95 प्रतिशत है) में तेज गिरावट है, जिससे भारत जैसे उभरते बाजारों में बड़े पूंजी प्रवाह को गति मिल रही है। चूंकि लार्ज कैप फाइनेंशियल और आईटी को उचित महत्व दिया जाता है और ये एफआईआई के पसंदीदा क्षेत्र रहे हैं, इसलिए ये क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, HCL Technologies, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर सुबह के सौदों के दौरान लाभ में रहे। नेस्ले, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ। एक दिन पहले सेंसेक्स 70,514.20 पर बंद हुआ था और 11 दिसंबर को इसने पहली बार 70,000 के स्तर को पार किया था।
NSE Nifty की चालएनएसई निफ्टी की बात करें तो यह इंडेक्स सुबह 21,287.45 पर खुला और फिर 21,355.65 के नए हाई पर पहुंचा। 14 दिसंबर को निफ्टी 21,182.70 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 14 दिसंबर को 3,570.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
2024 के लिए ब्याज दरों को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख ने बाजारों को एक और बूस्ट दिया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने साल 2024 में कई रेट कट होने का संकेत दिया है। इससे बैंकिंग और आईटी सेक्टर उछाल पर हैं क्योंकि उन्हें डिमांड में रिकवरी की उम्मीद है। घरेलू शेयर बाजारों के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट्स में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। इससे पहले घरेलू शेयर बाजारों को रेपो रेट में कोई बदलाव न किए जाने से किक मिली थी।
गुरुवार को कैसा था हालइसके पहले गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 33.57 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69,584.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 450.47 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 19.95 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 20,926.35 अंक पर बंद हुआ।