लखनऊ : दलालों ने विकसित किया कैशलेस घूस सिस्टम, पेटीएम करते ही मिनटों में होगा काम

किसी भी सरकारी विभाग में रिश्वत लेने वाले दलाल ही व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में देवा रोड स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में दलाल अब रिश्वत लेने के लिए कैशलेस घूस सिस्टम बना रहे हैं जिसमें पेटीएम भुगतान करने पर आपका काम मिनटों में हो जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि देवा रोड सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के दलालों को लेकर संभागीय इंस्पेक्टर को पत्र लिखेंगे। पेटीएम से घूस लेने के मामले की खुद भी जांच करेंगे।

मोहनलालगंज के हरीश यादव ने बताया कि वह लर्निंग डीएल बनवाने ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे। उन्हें भटकता देख सारथी भवन के मुख्य गेट पर मिले दलाल ने 300 रुपये लेकर 20 मिनट में डीएल बनवाने का दावा किया। दलाल को रकम देने 20 मिनट में ही हरीश के पास डीएल बनने का मेसेज आ गया।

अलीगंज निवासी सीनियर सिटीजन महेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि बेटे ने मैनुअल डीएल को स्मार्ट कार्ड में बदलने के लिए आवेदन किया और टाइम स्लॉट के दिन देवा रोड स्थित कार्यालय पहुंचा। एक घंटे तक भटकने के बाद काउंटर के बाबू ने डीएल बनाने से मना कर दिया। कहा कि पुराना डीएल ट्रांसपोर्ट नगर से बना, इसलिए दोबारा आवेदन करना पड़ेगा। महेंद्र निराश होकर बेटे को लेकर लौटने लगे कि तभी मिले दलाल ने कहा, काम के एक हजार रुपये लगेंगे। दो घंटे में डीएल यहीं से बनवा देंगे, पेटीएम से भुगतान कर देना। दलाल ने एक घंटे में उसी बाबू के पास पूरी प्रक्रिया पूरी करा दी, जिसने उन्हें वापस कर दिया था। डीएल बनने पर दलाल के बताए पेटीएम नंबर पर एक हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया।