ब्रिटेन करने जा रहा परमाणु हथियारों में बहुत बड़ा इजाफा, रूस और चीन के साथ बढ़ रहा तनाव

आज के समय में कई बड़ी ताकतों वाले देश है जिनके पास परमाणु बम का जखीरा हैं और ये उस देश की शक्ति को बढ़ाने का काम करता हैं। ऐसे में ब्रिटेन खुद को और भी ताकतवर बनाने के लिए परमाणु हथियारों में बहुत बड़ा इजाफा करने जा रहा हैं। ब्रिटेन का रूस और चीन के साथ बढ़ता ही जा रहा हैं और ऐसी स्थिति में वह खुद को मजबूत बनाना चाहता हैं। ब्रिटेन जल्द ही इसकी घोषणा करेगा। वहीं इस वृद्धि के साथ ही ब्रिटेन के परमाणु बमों की संख्या 180 से बढ़कर 260 हो जाएगी।

गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें ब्रिटेन की विदेश और रक्षा नीति के समीक्षा का गोपनीय दस्तावेज मिला है। इस नीति के बाद अब ब्रिटेन के चीन और रूस के खतरे से निपटने के लिए 10 अरब पाउंड के हथियारों को खरीदने के प्लान का रास्ता साफ हो जाएगा। ब्रिटेन अपने परमाणु बमों की संख्या को ऐसे समय पर बढ़ाने जा रहा है जब रूस और चीन के साथ उसका तनाव बढ़ता जा रहा है।

ब्रिटेन ने चीन से तनाव के बीच अपनी सेना को और ताकतवर बनाने के प्लान पर काम शुरू कर दिया है। आने वाले समय में ब्रिटिश रॉयल आर्मी अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में भारी इजाफा करने जा रही है। इतना ही नहीं, ब्रिटिश एयरफोर्स के बेड़े में कई नए और घातक लड़ाकू विमानों को भी शामिल करने का प्लान है।