ब्रिटेन ने माना कोरोना अब लाइफ का हिस्सा, खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, 27 जनवरी से मास्क भी कम्पलसरी नहीं

कोरोना के नए-नए वैरिएंट सामने आकर कहर बरपा रहे हैं। दुनिया में कोरोना वायरस पैंडेमिक अब तीसरे साल में पहुंच गई है। ऐसे में अब लग रहा है कि इस महामारी के साथ ही जीने का लाइफ स्टाइल अपनाना होगा। ब्रिटेन ने अब इसी की तैयारी शुरू कर दी है। ब्रिटेन ने गुरुवार से अपने यहां वर्क फ्रॉम होम को खत्म कर दिया है, यानी अब सभी को ऑफिस आकर ही काम करना होगा इसके साथ ही गुरुवार से ही स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म हो गई है। आपको बता दे, कोरोना मरीजों की संख्या में ब्रिटेन चौथे नंबर पर चल रहा है। यहां बीते दिन यानी गुरुवार को 1,07,364 नए केस आए और 330 लोगों की मौत हुई, इसके बावजूद ब्रिटेन ने यह फैसला लिया है। इतना ही नहीं 27 जनवरी से आउटडोर में मास्क पहनना भी कम्पलसरी नहीं रहेगा साथ ही 27 जनवरी से ही कोविड पास की जरूरत भी खत्म कर दी जाएगी। 27 जनवरी से ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन उनके पास विजिट कर पाएंगे और दोनों डोज ले चुके लोगों को ब्रिटेन लौटने पर निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा 24 मार्च से सेल्फ आइसोलेशन की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया जाएगा। फिलहाल कोरोना संक्रमित की सेल्फ आइसोलेशन अवधि भी 7 दिन से घटाकर 5 दिन कर दी है।

95% आबादी को मिल चुकी एंटीबॉडी की सुरक्षा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने कहा है कि देश की 72% आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज, जबकि 55% को बूस्टर डोज लग चुकी है। ऐसे में ब्रिटेन की 95% आबादी को संक्रमण अथवा वैक्सीन के प्रभाव के कारण एंटीबॉडी की सुरक्षा मिल चुकी है।

पहले ही दिन बढ़ी लोगों की आवाजाही

वर्क फ्रॉम होम खत्म होने के पहले ही दिन ब्रिटेन में गुरुवार को लोगों की आवाजाही पिछले हफ्ते की तुलना में 10% बढ़कर 75% हो गई। ट्रैफिक कंजेक्शन साइट टॉमटॉम के अनुसार, मेट्रो में लोगों की आवाजाही में 10% और बसों में 5% से अधिक का इजाफा हुआ हैं।

बीते दिन मिले 35.54 लाख नए केस

दुनिया में बीते दिन 35.54 लाख नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 31.06 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 9,070 लोगों की मौत हुई है। नए संक्रमितों के मामले में अमेरिका 7.27 लाख मरीजों के साथ टॉप पर है, जबकि 4.36 लाख नए मामलों के साथ फ्रांस दूसरे नंबर पर है। वहीं, 3.44 लाख नए मामलों के साथ भारत तीसरे नंबर पर है। अमेरिका में 2,485 नई मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं, भारत में 700 से ज्यादा मौत हुई हैं।