ब्रिटेन : लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सख्त, 19 जुलाई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

कोरोना का कहर अब कम होने लगा हैं जिसके चलते कई देशों के लॉकडाउन की प्रक्रिया में ढील दी गई हैं और पाबंदियां कम होने लगी हैं। ब्रिटेन में भी लॉकडाउन लगा हुआ हैं और वहां भी अब संक्रमण के आंकड़े कम आने लगे हैं। ब्रिटेन में रविवार को कोरोना वायरस के 7490 नए मामले आए थे और आठ लोगों की मौत हुई थी। गत हफ्ते मामलों में उससे सात दिन पहले के मामलों की तुलना में 49 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन लॉकडाउन को लेकर सख्त हैं और सभी पाबंदियों को समाप्त करने की अवधि को चार सप्ताह और टालते हुए इसे 19 जुलाई तक बढ़ा दिया। इससे पहले यह पाबंदियां 21 जून को समाप्त होने जा रही थीं।

जॉनसन ने कहा कि कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के चलते संक्रमण के मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संबंधी चिंता बरकरार है। जॉनसन ने कहा कि अभी थोड़ा और इंतजार करना बेहतर होगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जतायी कि 19 जुलाई पाबंदियों को समाप्त करने का अंतिम दिन होगा और इसे और विस्तार देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, अब हम 40 साल की उम्र से अधिक के लोगों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक देने में तेजी लाएंगे ताकि उन्हें वायरस से अधिकतम सुरक्षा मिल सके। प्रधानमंत्री की इस घोषणा के साथ ही अब 'फ्रीडम डे' 19 जुलाई को मनाया जाएगा जो कि लॉकडाउन समाप्त होने की खुशी में मनाया जाना है।