ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी जरूर दी लेकिन भारतीयों को नहीं मिली राहत

बीते दिनों ब्रिटेन ने कोरोना गाइडलाइन तय की थी जिसमें आगामी चार अक्टूबर से यात्रा प्रतिबंध वाली पीली व हरी सूची को खत्म करने की घोषणा की थी। भारत यूं तो पीली सूची में था लेकिन कोविशील्ड या कोवैक्सिन को मान्यता नहीं होने के कारण यहां से जाने वालों को इस राहत का लाभ नहीं मिलता। भारतीय टीकों को नजरअंदाज करने के बाद चौतरफा घिरे ब्रिटेन ने अपनी भूल तो सुधारी मगर अधूरी। ब्रिटेन ने बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट में बने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड को तो मंजूरी दे दी लेकिन इसे लगवाने वाले भारतीयों को राहत नहीं दी है। नई एडवाइजरी में जिन 17 देशों को शामिल किया गया है भारत उनमें नहीं है।

ब्रिटेन के इस फैसले की चौतरफा आलोचना हुई और घेराव के बाद जॉनसन सरकार ने अपना रुख नरम करते हुए बुधवार को कोविशील्ड को मान्यता दे दी। हालांकि भारत को राहत वाले 17 देशों में शामिल नहीं किया है। ऐसे में टीके की दोनों खुराकें लगवाकर पहुंचने वाले भारतीयों को अब भी बिना टीके वालों की ही तरह आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी और दस दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा। ब्रिटेन ने नई एडवाइजरी में एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड निर्मित कोविशील्ड के अलावा एस्ट्राजेनेका वैक्सजेवरिया और मॉडर्ना टाकेडा को भी मंजूरी दी है।