ब्राजील में हालात फिर बिगड़े, एक दिन में सबसे ज्यादा 53 हजार केस

WHO ने तमाम देशों से संक्रमण को रोकने के लिए सख्त उपाय करने को कहा है। ब्राजील में सरकार गाइडलाइन्स का पालन कराने में नाकाम रही है। हालात यह हैं कि बुधवार को यहां 53 हजार 453 मामले दर्ज किए गए। यहां अगस्त के बाद यह एक दिन के सबसे ज्यादा मामले है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये तो वे आंकड़े हैं जो सामने आए हैं। हकीकत में संख्या इससे काफी ज्यादा हो सकती है। स्लम एरिया को लेकर खतरा ज्यादा है। इसी दौरान 836 लोगों की मौत भी हो गई। देश में अब तक कुल 6,728,452 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 178,995 मौतें हुईं।

आपको बता दे, दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.92 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 79 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 74 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। दुनिया के 46 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं और 39 फीसदी मौत भी यहीं हुई है। इन तीनों देशों में कोरोना से मौत का आंकड़ा छह लाख के पास पहुंच गया है।

अमेरिका में कोरोना मरीजों की तादाद डेढ़ करोड़ से ज्यादा हो गई है। एरिजोना, अलबामा और ओहियो में रिकॉर्ड संख्या में मरीज सामने आए हैं। वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि वर्ष के अंत में पड़ने वाली छुट्टियों में संक्रमण और बढ़ सकता है। पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में 15000 लोगों की मौत हुई है। एक वर्चुअल समारोह के दौरान देश के सबसे बड़े संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फॉसी ने कहा है कि फिलहाल देश के लोग बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय में जी रहे हैं।