UIDAI ने आधार अपडेशन के नियमों में किए है कुछ बदलाव, जानें यहां

UIDAI ने आधार अपडेशन (Aadhaar Updation) के नियमों में कुछ बदलाव किए है। लोगों की आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने देश के कुछ शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू किए हैं। ये आधार सेवा केंद्र (ASK) दिल्ली (Delhi), चेन्नई (Chennai), भोपाल (Bhopal), आगरा (Agra), हिसार (Hisar), विजयवाड़ा (Vijayawada) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में चालू किए गए हैं। वहीं साल के अंत तक 53 शहरों में 114 केंद्र खोलने की योजना है। आधार सेवा केंद्र को पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर ही खोला जाएगा। ये एक खास किस्म का केंद्र होगा, जहां हर दिन करीब 1000 लोगों की सेवा संबंधी अनुरोध को पूरा किया जा सकेगा। आप यहां अपना नया आधार बनाने के अलावा अपना नाम अपडेट, एड्रेस अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, ई-मेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, जेंडर अपडेट और बायोमीट्रिक अपडेट (फोटो + फिंगरप्रिंट + आइरिस) करा सकते हैं।

जानिए अपॉइंटमेंट लेने का तरीका और किन सेवाओं के लिए जरूरी है अपॉइंटमेंट

UIDAI के मुताबिक इन विशेष आधार सेवा केंद्र का समय सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। ये केंद्र मंगलवार को बंद रहेगा। आधार बनवाने के लिए एनरॉलमेंट फ्री है जबकि आधार अपडेट के लिए 50 रुपये चार्ज देने होंगे। आधार सेवा केंद्र की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे मिलेगी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और किन सेवाओं के लिए लिया जा सकता है अपॉइंटमेंट:

- नया आधार बनवाने के लिए

- नाम अपडेट करवाने के लिए

- पता अपडेट करवाने के लिए

- जन्मतिथि अपडेट करवाने के लिए

- मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए

- ई-मेल आईडी अपडेट करवाने के लिए

- जेंडर अपडेट कराने के लिए

- बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए

ऐसे लें ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट

इस सेवा के तहत आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी का ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें।

- यहां होम पेज खुलेगा। इसमें पहला सेक्शन है My Aadhaar पर mouse cursor रखें और नीचे दूसरे नंबर पर Book an Appointment ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

- अब बुकिंग का पेज खुलेगा। यहां अपना सिटी या लोकेशन चुनें। अब नए पेज में अपनी जरूरत के मुताबिक सेवा का चुनाव करें।

- यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होता है। इसके बाद ओटीपी जेनरेट होगा।

- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद दूसरा पेज खुलेगा यहां आपको मांगी गई जानकारी भरकर NEXT बटन क्लिक करें।

- इसके बाद दूसरा पेज खुलेगा जहां आप अपने हिसाब से दिन और समय चुन सकते हैं।

- अगले पेज में आपको आपकी अपॉइनमेंट संबंधि जानकारी दिखाई जाएगी। जानकारी सही होने पर उसे सबमिट कर दें। आपके सामने आपकी अपॉइनमेंट डिटेल आ जाएगी।