अब 1 नवंबर से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट भी लें ऑनलाइन, जानें- बुकिंग के तरीके

अब रेल सफ़र के दौरान जनरल टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने की जरुरत नहीं है। आगामी 1 नवंबर से देशभर में जनरल और प्लेटफॉर्म टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। रेलवे के मुताबिक इस सुविधा से अब यात्रियों को टिकट काउंटर की लंबी लाइन से मुक्ति मिल जाएगी।

यात्री UTS मोबाइल ऐप के जरिये टिकट बुक कर सकेंगे


- दरअसल रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों में लगकर टिकट खरीदने के लिए प्रतीक्षा करना अब बीते समय की बात होगी, क्योंकि एक नवंबर से रेलवे पूरे देश में UTS मोबाइल ऐप की शुरुआत करने जा रहा है, जहां अनारक्षित (जनरल) टिकटों को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
- यह योजना चार वर्ष पहले शुरू हुई लेकिन मुंबई को छोड़कर अन्य स्थानों पर यह सफल नहीं हुई। मुंबई में इसे सबसे पहले शुरू किया गया जहां बड़ी संख्या में लोग लोकल ट्रेनों से आवाजाही करते हैं।
- मुंबई के बाद इसे दिल्ली-पलवल और चेन्नई महानगर में शुरू किया गया।
- रेलवे ने अभी तक योजना को अपने 15 जोन में लागू किया है। यह योजना उन लोगों के लिए भी है जो लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं।

इस ऐप के लाभ समझ में आएंगे तो वे ऑनलाइन टिकट खरीदेंगे

- रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम लोगों को यूटीएस मोबाइल ऐप ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं। संख्या बढ़ रही है और हमें उम्मीद है कि यात्रियों को जब इस ऐप के लाभ समझ में आएंगे तो वे ऑनलाइन टिकट खरीदेंगे।'

- उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में इस ऐप के करीब 45 लाख पंजीकृत उपयोगकर्ता थे और इस पर औसतन प्रतिदिन करीब 87 हजार टिकट खरीदे जाते थे। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को स्टेशन से करीब 25 से 30 मीटर की दूरी पर रहना जरूरी है और इसके माध्यम से केवल चार टिकट खरीदने की अनुमति होगी। ऐप पर पंजीकृत उपयोगकर्ता टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास भी खरीद सकता है।

- इस ऐप की मदद से रेल यात्री जनरल टिकट को बुक और कैंसिल कर सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और विंडोज ऐप स्टोर पर फ्री में अवेलेबल है। इस ऐप का इस्तेमाल करके रेलवे पेपरलेस और डिजिटल पेमेंट तकनीक से टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है।

- इस ऐप का इस्तेमाल करके प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक किया जा सकता है। इसके लिए ऐप यात्री के मोबाइल का जीपीएस सिस्टम यूज करेगा और जिन मोबाइल में जीपीएस नहीं होगा उनमें टिकट बुकिंग की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

मोबाइल में डाउनलोड करना होगा UTS ऐप

- यात्री को टिकट बुकिंग के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन और लॉगइन करना होगा।

- एक पीएनआर पर अधिकतम चार यात्री की सफर कर पाएंगे।

- किस स्टेशन से चलना और कहां पर उतरना है। ये डालने के बाद टिकट बुक हो जाएगा।

- टिकट बुकिंग करने के दौरान यूजर केवल पेटीएम, मोबीक्विक और फ्रीचार्ज वॉलेट का इस्तेमाल करके ही पेमेंट कर सकता है। नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट की सुविधा अभी नहीं शुरू की गई है।

- 17 साल से कम उम्र वाले लोगों या इंडियन रेलवे की तरफ से सस्पेंड किए गए लोग इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

- एक यात्री एक मोबाइल फोन से सिर्फ एक बार ही रजिस्टर कर सकता है क्योंकि रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप मोबाइल के आईएमईआई नम्बर का इस्तेमाल करता है।