इंडोनेशिया के पूर्व में स्थित जावा प्रांत के सुरबाया शहर में रविवार सुबह आतंकियों ने तीन चर्च पर आत्मघाती बम धमाके किए। इनमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोगों के घायल हुए हैं। इंडोनेशिया पुलिस के अनुसार शहर में तीन अलग-अलग चर्चों पर बम ब्लास्ट हुए हैं। सभी आत्मघाती बम धमाकों को 10 मिनट के अंतराल में अंजाम दिया गया है। पहला बम धमाका सुबह 7.30 बजे हुआ।
ईस्ट जावा पुलिस के प्रवक्ता फ्रांस बारुंग मंगेरा ने बताया, 'पीड़ितों की पहचान कर ली गई है। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हमले में दो पुलिसकर्मी समेत कुछ नागरिक भी घायल हुए हैं।' पुलिस का कहना है कि इस हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से हुए तीनों चर्च में ब्लास्ट- पुलिस प्रवक्ता फ्रांस बारुंगा के मुताबिक, पहला हमला सुरबाया की सांता मारिया चर्च पर हुआ। यहां बम धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद जीकेआई डिपोनेगोरे चर्च पर धमाके में दो और लोगों की जान चली गई। एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। सुरबाया सेंट्रल पेंटाकोस्टल चर्च पर धमाके में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई।
- पूर्वी जावा प्रांत के पुलिस प्रवक्ता कर्नल फ्रांस बारुंग मनगेरा ने बताया कि ये सभी हमले सुबह करीब 7 बजे हुए। कुल 38 लोग घायल हुए हैं। इन सभी हमलों को मोटरसाइकिल और कारों में बम रखकर अंजाम दिया गया।
मुस्लिम बहुतला के मामले में सबसे बड़ा देश है- इंडोनेशिया दुनिया का मुस्लिम बहुतला के मामले में सबसे बड़ा देश है और यहां हाल ही में आतंकवाद का पुनरुत्थान देखा गया है।
- पुलिस ने मीडिया को बताया कि धमाकों को आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया। चर्च के प्रवेश द्वार पर मलबा फैला हुआ था।
- पुलिस इकट्ठा हुई भीड़ को मौके से हटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या चौथे टीम को भी निशाना बनाया गया था या नहीं।
पुलिस ने रोका चौथा हमला- जानकारी के मुताबिक, सांता मारिया पर हमले के दौरान एक आतंकी खुद ही बम की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि इन हमलों में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
- सुरबाया के उपमहापौर विष्णु शक्ति बुआना ने बताया कि चौथा हमला कैथेड्रल चर्च पर भी हो सकता था लेकिन एक संदिग्ध की तुरंत गिरफ्तारी के साथ ही नाकाम कर दिया गया।