धौलपुर : बम की सूचना से बस स्टैंड पर फैली सनसनी, तलाश के लिए चलाया सर्च अभियान

गुरुवार सुबह धौलपुर में तब सनसनी मच गई जब बस स्टैंड पर बम की सूचना का एक फोन आया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और बस स्टैंड को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस के तमाम अधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही भरतपुर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इस दौरान हाईवे पर भी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। बम की तलाश करने के लिए फिलहाल भरतपुर से बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वॉड भी बुलाया गया है। जिसके साथ ही परिसर को सील कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार, सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की धौलपुर बस स्टैंड पर बम रखा है। जिसके बाद तुरंत पूरा बस स्टैंड खाली करवाया गया। आसपास से गुजरने वाले ट्रैफिक को भी रोक दिया गया। दुकानें भी बंद करवा दी गईं। यात्रियों का आवागमन देखते हुए बसों का संचालन बस स्टैंड से दूर कराया जा रहा है। बसों को वहीं से रवाना किया जा रहा है। साथ ही वहीं पर रोका जा रहा है। जानकारी अनुसार, बम की सूचना अभय कमांड के ऑफिस में मिली। जहां यूपी के नंबर से फोन आया। जिसने बस स्टैंड पर बम होने की सूचना दी। बाद में बम सूचना देने वाले का नंबर बंद आ रहा है। अभय कमांड द्वारा धौलपुर बस स्टैंड पर बम की सूचना पुलिस कंट्रोल को दी गई।