काला हिरण शिकार मामले में दोषी सलमान खान की अपील पर सुनवाई आज टल गई है। अब अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में मुख्य जिला मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने सलमान को 5 अप्रैल को पांच साल की सजा सुनाई थी।
सजा मिलने के तुरंत बाद ही सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया था। 2 रात जेल में बिताने के बाद सलमान को अदालत ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी। उन्हें सात अप्रैल को तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी ने उन्हें जमानत दी थी।
सेशन कोर्ट ने बीते सात अप्रैल को सलमान खान के खिलाफ सुनाई गई निचली अदालत की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी और सोमवार को होने वाली सुनवाई में उपस्थित रहने के आदेश दिए थे। सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा और शेरखान भी जोधपुर पहुंचे हैं। सलमान एयरपोर्ट से सीधे ताज होटल पहुंचे।
बता दें कि वर्ष 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर कांकाणी में हिरण के शिकार के आरोप लगे थे, जिसमें उन्हें दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में उनके साथ सह आरोपी सैफ अली खान, तब्बू, नीलम एवं सोनाली थे, जिन्हें कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।