बाड़मेर : भीषण सड़क हादसे में गई 2 बारातियों की जान, 13 घायल, भिड़ंत इतनी तेज कि बिखर गए गाड़ियों के पुरजे

बीती रात बाड़मेर के गुड़ामालानी कस्बे में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें एसयूवी और बोलेरो गाड़ियों में एक जोरदार भिडंत देखी गई जिसमें 2 बारातियों की जान चली गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। दोनों मृतक बोलेरो में सवार थे। भिड़ंत इतनी तेज थी कि गाड़ियों के कलपुर्जे तक बिखर गए। सदर थाना एसआई जाकिर अली ने बताया कि रविवार रात को यह एक्सीडेंट हुआ। इसमें 4 घायलों को जोधपुर व अन्य जगह रेफर कर दिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने रतनपुरा गांव निवासी भारथाराम (70) और लूणवा जागीर निवासी चैनाराम (60) को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। बोलेरो में सवार 11 और एसयूवी में सवार 2 लोग घायल हो गए।

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले और स्वास्थ्य की जानकारी पीएमओ से ली। घायलों में दूल्हे के पिता भी हैं। दूल्हा समेत कुछ घर के सदस्यों को इस बीच शादी के लिए रवाना कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार भीषण सड़क हादसे में गुड़ामालानी लूणवा जागीर निवासी बांकाराम (60) पुत्र देरामाराम रबारी, सुजानाराम (30) पुत्र वगताराम, मांगाराम (50) पुत्र नींबाराम, करनाराम (60) पुत्र धर्माराम रबारी, कृष्णकुमार (23) पुत्र हीराराम, मांगाराम (55) पुत्र लिछमणाराम, भगवानाराम (60) पुत्र लिछमणाराम, पेमाराम (70) पुत्र नारणाराम विश्नोई, भगवानाराम (50) पुत्र कोजाराम, चंपाराम (14) पुत्र बालाराम कुल 11 लोग बोलेरो में सवार थे। वहीं एसयूवी में सवार चौहटन खारावाला डेर गांव निवासी हनुमानराम (55) पुत्र रेखाराम और नांद निवासी मूलाराम (22) पुत्र भैराराम घायल हो गए।