उत्तरप्रदेश : बाढ़ के कहर के बीच सेल्फी लेना पड़ा भारी, नाव पलटने से डूबे छह युवक, दो मिले, चार की तलाश जारी

उत्तरप्रदेश के जालौन में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं और लोगों को सुरक्षित जगहों पर लेकर जाया जा रहा हैं। इस बीच कुछ युवकों को इस बाढ़ को हल्के में लेना भारी पड़ गया। यहां कालपी में बाढ़ में सेल्फी लेते हुए युवकों की नाव पलट गई, जिसमें छह युवक डूब गए। इनमें से दो युवकों को बचा लिया गया। डूबे चारों युवकों की तलाश की जा रही है। सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि युवकों की तलाश का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। सभी युवकों की उम्र 20 से 27 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की मोटरबोट भी बाढ़ में उतारी गई है।

जिले में पिछले चार दिनों से बाढ़ का कहर जारी है। कालपी में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। शनिवार की दोपहर उरई निवासी तौहीद रहमान, सोनू, देवेश गुप्ता व कालपी निवासी गौरव सोनी अपने साथी सोनू श्रीवास्तव व अरमान के साथ कालपी में बाढ़ देखने गए थे। व्यास मंदिर के पास ये सभी छह युवक नाव में सवार हुए। कुछ दूरी पर सेल्फी लेते हुए अचानक अनियंत्रित होकर नाव पलट गई। इनमें सोनू और अरमान किसी तरह बचकर निकल आए, लेकिन अन्य चारों युवक डूब गए। दोनों साथियों ने तत्काल ही पुलिस व परिजनों को जानकारी दी। देखते ही देखते मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नाव और मोटरबोट लेकर पहुंच गई। नदी का बहाव तेज होने के कारण शाम तक डूबे हुए चारों युवकों का कुछ पता नहीं चला। सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि डूबे हुए चारों युवक में तीन उरई और एक कालपी का है।