क्या कंगना के दफ्तर पर चली बदले की जेसीबी? मुंबई आने के लिए चंडीगढ़ फ्लाइट में चढ़ी अभिनेत्री

कंगना के मुंबई को लेकर दिए गए बयान की वजह से उनके और महाराष्ट्र सरकार के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं। इसको लेकर कंगना को Y ग्रेड की सिक्योरिटी भी प्रदान की गई हैं। कंगना रनौत सुरक्षा घेरे में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी और मुंबई के लिए फ्लाइट में चढ़ चुकी हैं। इसी के साथ ही बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने कंगना रनौत के पाली हिल रोड स्थित दफ्तर के बाहर नोटिस चिपकाया, जिसमें कहा गया कि नगर निकाय की मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं। इस नोटिस पर कारवाई करते हुए बीएमसी की जेसीबी चल गई है। बीएमसी अधिकारियों द्वारा अभिनेत्री का दफ्तर तोड़ा जा रहा है। दूसरी तरफ, कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसके पीछे सवाल खड़ा हो रहा हैं कि क्या यह बदले की जेसीबी हैं जो कंगना के दफ्तर पर चली हैं।

दफ्तर तोड़े जाने को लेकर कंगना ने ट्वीट कर कहा, मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम, जय श्री राम, जय श्री राम।

अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले मुंबई पुलिस ने हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री द्वारा मुंबई पुलिस पर की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना और उनके बीच वाक् युद्ध जारी है। रनौत के दोपहर में हवाईअड्डे पहुंचने की संभावना है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हवाईअड्डे के निकट सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।'