जयपुर : कारवाई में पुलिस ने दिखाई तेजी, सिर्फ 8 मिनट में पकड़ी चोरी की कार

पुलिस की कारवाई में तेजी अपराधियों में खौफ पैदा करती हैं। ऐसी ही एक त्वरित कारवाई शहर में शनिवार को देखी गई जहां चोरी की एक कार सिर्फ 8 मिनट में पकड़ ली गई। कार से पुलिस को आरोपी के सामान मिले हैं जिसके आधार पर तलाश की जा रही है। कार बजाज नगर इलाके में रहने वाले ओमप्रकाश के घर से करीब 7:35 बजे चोरी हुई थी। ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को रात 7:42 बजे सूचना मिली। एडीसीपी राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने चारों तरफ नाकाबंदी कराई।

कार 7:35 बजे बजाज नगर निवासी ओम प्रकाश के घर से चोरी हुई थी। जिसे देख वेन का मालिक मोटरसाइकिल से पीछा करता हुआ ओटीएस चौराहे पर पहुंचा। वहां तैनात कांस्टेबल पृथ्वीराज को बताया। जिसने ट्रैफिक कन्ट्रोल को सूचना दी। कार के नंबर, हुलिया पुलिसकर्मियों को भेजा। तभी विधानसभा के पास कठपुतली मोड़ के पास ट्रैफिक पुलिस की नाकाबंदी देखकर चोर कार छोड़कर भाग निकला। आरोपी कच्ची बस्ती की तरफ भाग गया। ट्रैफिक कंट्रोल की सूचना पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई। कठपुतली कट पर ट्रैफिक स्टाफ, पोलो ट्रेफिक स्टाफ, तिलक मार्ग तिराहा स्टाफ व अन्य ने कार को पकड़ लिया।