जयपुर : सोशल मीडिया एप के जरिए एडिटिंग कर बनाया बुजुर्ग का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठे पैसे

साइबर क्राइम थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला शास्त्री नगर इलाके में आया जहां एक रिटायर्ड बुजुर्ग को सोशल मीडिया एप के जरिए अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए एक लाख रुपए की ठगी की गई है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पीड़ित एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से रिटायर्ड है। सोशल मीडिया एप पर मिली फ्रेंड रिक्वेस्ट की आईडी डिटेल, बदमाशों के नंबरों की कॉल डिटेल व ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में पानीपेच निवासी केशव कुमार पारीक ने रविवार को शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कुछ दिन पहले उनके पास एक महिला के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इसे एक्सेप्ट करने के बाद बातचीत होने लगी। इस दौरान महिला ने नंबर लेकर वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया। वीडियो कॉल के दौरान महिला ने बुजुर्ग का वीडियो रिकॉर्ड करके एडिट करने के बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

महिला ने सबसे पहले वीडियो के बदले 11 हजार रुपए मांगे। पीड़ित ने पैसे देने के लिए मना किया तो अगले दिन किसी व्यक्ति ने खुद को साइबर थाने का अधिकारी प्रमोद राठौड़ बताया और कहा कि सोशल मीडिया पर आपका अश्लील वीडियो चल रहा है। इसे रुकवाओ अन्यथा आपके खिलाफ कार्रवाई होगी और 20 साल के लिए जेल जाओगे। वीडियो रुकवाने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति के नंबर दे दिए। पीड़ित ने जब उक्त नंबर पर संपर्क किया ताे वीडियो रोकने की एवज में दो बार में 52 हजार रुपए जमा करवा लिए। उसके बाद किसी अन्य व्यक्ति का फोन आया और बताया कि साइबर क्राइम में आपके खिलाफ रिपोर्ट आई है। गिरफ्तारी का भय दिखाकर डेढ़ लाख रुपए मांग लिए। तब पीड़ित ने एक साथ इतने पैसे देने से इनकार किया तो 50 हजार रुपए जमा करवा लिए। उसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।