महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस का कहर, 421 मरीजों की हुई मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बाद अब ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीज डरा रहे है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 421 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हो चुकी है वहीं, कुल मरीजों की संख्या 3,914 पर पहुंच गई है।

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों को एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30,100 शीशियां आवंटित की हैं। एम्फोटेरिसिन-बी का इस्तेमाल म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज में किया जाता है। इस बीमारी को ब्लैक फंगस के नाम से भी जाना जाता है जो नाक, आंख, साइनस और कई बार मस्तिष्क को बुरी तरह प्रभावित करती है। गौड़ा ने ट्विटर पर लिखा, 'सभी राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों और केंद्रीय संस्थानों को आज एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30,100 शीशियां आवंटित की गयीं।'

किस राज्य को मिली कितनी शीशियां

राज्य - शीशियां


महाराष्ट्र - 5,900
गुजरात - 5,630
आंध्र प्रदेश - 1,600
मध्य प्रदेश - 1,920
तेलंगाना - 1,200
उत्तर प्रदेश - 1,710
राजस्थान - 3,670
कर्नाटक - 1,930
हरियाणा - 1,200

पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों को एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 29,250 अतिरिक्त शीशियां आवंटित की थीं। वहीं देश में अभी 1 लाख के आसपास एम्फोटेरिसिन-बी की उत्‍पादन क्षमता है।