आगरा में जारी ब्लैक फंगस का कहर, दूसरी बार चपेट में आए मरीजों में नहीं दिखा कोई लक्षण

कोरोना के साथ ब्लैक फंगस बड़ी आफत बनता जा रहा हैं। कोरोना की लहर के आंकड़ों में जरूर कमी देखी गई हैं लेकिन अब ब्लैक फंगस चिंता का कारण बनता जा रहा हैं। आगरा में ब्लैक फंगस से ठीक हुए मरीजों में दोबारा फंगस की शिकायत मिल रही है। शहर में ऐसे नौ मामले सामने आए हैं जहां मरीज दोबारा ब्लैक फंगस की चपेट में आए हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए और इसका खुलासा दूरबीन जांच और एमआरआई में हुआ। अभी तक शहर में 83 मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें से 41 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनको हर 15 दिन में जांच कराने के लिए बुलाया जा रहा है। अब तक नौ मरीजों में दूसरी बार ब्लैक फंगस मिला है।

खास बात यह है कि दूसरी बार मरीज को कोई लक्षण नहीं उभरते, कोई परेशानी भी नहीं हो रही। जब इनकी दूरबीन से नाक और सायनस को जांचने और एमआरआई से उनमें ब्लैक फंगस मिला। ऐसे मरीजों की उम्र 40 से अधिक रही और कोरोना संक्रमण के दौर में 10 से 15 दिन ऑक्सीजन पर रहे। लेकिन ऐसे मरीजों को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी, एंटी फंगल इलाज दिया गया। दो मरीजों को दोबारा भर्ती कर ऑपरेशन करना पड़ा। वहीं फेफड़ों में ब्लैक फंगस की मरीज की हालत में मामूली सुधार हुआ है।