नई दिल्ली । केंद्र की सत्ता में हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रही भाजपा ने शनिवार को 'मैं मोदी का परिवार हूं' नाम से गाना लॉन्च किया है। 3 मिनट 13 सेकेंड के गाने में मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया गया है। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से लेकर उनकी सभाओं तक के दृश्य दिखाए गए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों के बीच इसे काफी पसंद किया जा रहा र्है। लोग इसके गाने को खूब सुन रहे हैं। गाने के बोल 'मैं मोदी का परिवार हूं' है।
सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों के जरिए यह गाना लोगों के बीच तेजी से फैलता जा रहा है। लोग इसे बहुत चाव से सुन रहे हैं और इसे गुनगुना भी रहे हैं। लोगों की जुबां पर गाने का बोल अपना स्थान बनाता जा रहा है। इसे सुनने वाले इसकी सराहना भी कर रहे हैं। गाने के जरिये जिन तथ्यों को बताया गया है, उस पर लोग अपनी सहमति भी प्रकट कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 3 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पटना में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी पर ‘अपना परिवार’ नहीं होने को लेकर कटाक्ष किया था। इसके बाद भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में यह अभियान चलाया। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पूरे देश को अपना परिवार बताए जाने के कुछ ही देर बाद 4 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के ‘प्रोफाइल’ पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा और इस संबंध में एक अभियान शुरू कर दिया। उसी के बाद अब ये गीत लॉन्च किया गया है।
पीएम मोदी को अपना परिवार बताने की कड़ी में ही यह नया वीडियो वायरल हुआ है और इसके गाने का बोल लोगों की जुबां पर छाता जा रहा है। लोग इसे खूब गुनगुना रहे हैं।
भाजपा का चुनावी गीत 'मैं मोदी का परिवार हूं' ऐसे दिन लॉन्च किया गया है जब चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की ऐलान करने जा रहा है। आज 16 मार्च को दिन में 3 बजे चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी।