अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद धोनी को मिला ये बड़ा ऑफर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शनिवार को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर धोनी के अपने संन्‍यास का ऐलान किया। उनके संन्‍यास लेने के बाद बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी (Subramaniam Swamy) ने उन्हें बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि धोनी को 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। हालाकि, एमएस धोनी ने अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं किया है। बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एमएस धोनी को सलाह देते हुए एक ट्वीट किया। उसमें उन्‍होंने लिखा, 'एमएस धोनी क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं, लेकिन दूसरी किसी चीज से नहीं। चुनौतियों से लड़ने की उनकी प्रतिभा और एक टीम का नेतृत्‍व करने की जो क्षमता उन्‍होंने क्रिकेट में दिखाई है, उसकी सार्वजनिक जीवन में जरूरत है। उन्‍हें 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।'

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्‍तानी के दम पर ऊंचाई पर पहुंचाने वाले महान क्रिकेटरों में शुमार दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्‍होंने शनिवार को अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इसकी घोषणा की। इसी के साथ अब उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लग गया है।

अपनी कप्‍तानी और खेल से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई सुनहरे अध्याय लिखने वाले महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया। एमएस धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।’

बता दे, जूनियर क्रिकेट से बिहार क्रिकेट टीम, झारखंड क्रिकेट टीम से इंडिया ए टीम तक और वहां से भारतीय टीम तक का धोनी का सफर महज 5-6 साल में पूरा हो गया। धोनी ने 1998 में जूनियर क्रिकेट की शुरुआत की थी और 23 दिसंबर 2004 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज कर दिया, लेकिन धोनी करियर के पहले मैच में पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए थे। इत्तेफाक से धोनी अपने करियर के आखिरी मैच में भी रन आउट हुए थे। 2019 वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मार्टिन गप्टिल ने धोनी को रन आउट कर भारत की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।