नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार 21 सितंबर को चंद्रयान पर चर्चा के दौरान दिल्ली से BJP के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा से BSP सांसद कुंवर दानिश अली को गालियां दीं और अभद्र व्यवहार किया। जब रमेश बिधूड़ी ये सब बोल रहे थे, तब अध्यक्ष की आसंदी पर कोडिकुन्नील सुरेश बैठे थे। उन्होंने बिधूड़ी से बैठने को कहा, लेकिन वे चुप नहीं हुए। अब बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोलते हुए उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को कई अपशब्द कहे। उनका ये बयान लोकसभा से सामने आये वीडियो में सुना जा सकता है कि वह BSP सांसद के लिए 'उग्रवादी' जैसे कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। एक सुर में विपक्ष के सभी नेताओं ने बिधूड़ी की इन टिप्पणियों पर आपत्ति दर्ज कराई है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी बिधूड़ी को चेतावनी दी कि ऐसा दोबारा होने पर कड़ी कार्रवाई होगी। हालांकि, सदन की कार्यवाही से बिधूड़ी के अपशब्दों को हटा दिया गया है। बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में खेद जताया। कांग्रेस अब बिधूड़ी के सदन से निलंबन की मांग कर रही है।
रमेश बिधूड़ी के बोलते समय उनके पीछे बैठे BJP के ही सांसद और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंसते हुए नजर आए। जब लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लिखना शुरू किया तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वे दुखी और अपमानित महसूस कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनका नाम घसीटा है।
उन्होंने यह भी लिखा कि सदन में जो अराजकता हुई थी, उसे हम स्पष्ट रूप से नहीं सुन सके कि कौन क्या कह रहा था।